गुरुवार शाम करीब 7 बजे थाना मोहनगंज के अन्तर्गत ग्राम मोहनगंज के अन्तर्गत बहादुरपर मार्ग पर स्थित मस्जिद के निकट कल बरा बफात की तैयारी में अपने घर पर मो0 असद उर्म 26 दूसरी मंजिल पर बिजली झालर लगा रहा था अचानक बिजली की करेंट की चपेट में आ गया और दूसरी मंजिल से नीचे आकर गिर गया और मौत हो गई।