आपदा के बीच उपमंडल भरमौर में फंसे यात्रियों को कांगड़ा और पठानकोट भेजने के लिए एचआरटीसी की ओर से निशुल्क व्यवस्था की गई है। 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त की अवधि के बीच कल 102 बसों के माध्यम से 4,378 यात्रियों को पठानकोट और कांगड़ा पहुंचाया जा चुका है। यह आंकड़े एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्ढा ने रविवार शाम 4 बजे मीडिया के साथ सांझा किए हैं।