सागर के मोतीनगर इलाके में शनिवार शाम 5.30 बजे एक शराब के नशे में चूर कार चालक ने भैंस को टक्कर मार दी जिससे भैंस की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा 3 स्कूटी सवारों को भी टक्कर मारी जिससे वे बाल बाल बचे है। फिलहाल कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।