दीघा पुलिस ने सगे दो बहनों को कुच्छ दिन पूर्व चाकू मार कर घायल कर दिया गया था। जिस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर ली है। वहीं उसके भाई गोविंद अभी फरार चल रहे हैं। जांच में बताया गया कि पीड़ित का शादी तय हो गया था जिसे लेकर रवि ने लड़के वाले से झूठ बोलकर शादी तुड़वा दी। और घर में घुसकर दोनों बहनों पर चाकू से बढ़कर की जख्मी था।