पेटरवार के तेनुघाट डैम के फाटक खोले जाने के बाद दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ गई है।इस कारण दामोदर नदी और डैम के पास सेल्फी लेने पर रोक लगाई गई हैं।शुक्रवार समय लगभग साढ़े बारह बजे तेनुघाट डैम का 4 फाटक खुले देखा गया।वही तीन फटाक का हल्का फाटक खुली हुई है।फाटक खोले जाने के बाद से दामोदर नदियों में जलस्तर बढ़ी हुई है।जिला प्रशासन के ओर से लगातार जागरूक अभियान चलाया।