त्योहारी सीजन (दशहरा, दीवाली और छठ पूजा) में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन की सेवा का विस्तार कर दिया है। यह ट्रेन अब 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। इसकी जानकारी बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बलिया के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने दी। ट्रेन नंबर 04090 आनंद विहार टर्मिनस से पटना के लिए अब 29 नवंबर तक हुआ है।