आज सोमवार को दिन के 11 बजे के करीब RPF ने दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में कबाड़ चुनते 3 किशोर का रेस्क्यू किया। तीनों किशोर पाकुड़ जिला का रहने वाला है। तीनों किशोर से मृत पशु का हड्डी चुनवाया जाता था। तीनों किशोर को हिजला स्थित CWC कार्यालय में प्रस्तुत किया गया जहां से तीनों को श्री अमडा स्थित बाल गृह में आवासित किया गया।