सरैयाहाट प्रखंड के आमगाछी गांव के रहने वाले 19 वर्षीय राहुल कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । घटना बुधवार सुबह लगभग 3:00 की बताई गई। परिजनों ने बताया कि राहुल को गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस की मदद से सरैयाहाट अस्पताल पहले पहुंचाया गया जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया।