हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित में हाल ही में भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों को फसल क्षति का दावा दर्ज करने के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितंबर, 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेवाड़ी के 107 गांव प्रभावित हैं।