डूंगरपुर। जिले के सतीरापुर गांव में शनिवार देर रात काे बारिश के वजह से केलुपेश मकान की दीवार ढह गई। हादसे के दाैरान घर के अंदर पर माैजूद परिवार के लाेगाें भाग कर अपनी जान बचाई।रविवार काे पटवारी अाैर वार्ड पंच ने माैका मुअावना किया। जानकारी अनुसार सतीरामपुर वार्ड नंबर एक स्थित केसर पुत्र काउवा मनात की केलुपेश मकान की एक दीवार शनिवार रात करीब 11 बजे बारिश के च