हिंदी दिवस के अवसर पर संविधान से सोशल मीडिया तक हिंदी की यात्रा विषय को लेकर शनिवार को सेक्टर-1 में अमर उजाला की तरफ से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी के संवैधानिक दर्जे, इसके ऐतिहासिक सफर और डिजिटल युग में सोशल मीडिया के जरिए बढ़ते प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।