सुजानगढ़। द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा सरकारी विद्यालयों को 144 पंखे उपलब्ध करवाए गए। समाजसेवी संस्था द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा स्व चंदरसिंह खजानी देवी चौधरी की स्मृति में उनके पुत्र ईश्वरसिंह, पुत्र वधू प्रकाशी देवी व पौत्र संदीप सिंह के सौजन्य से राजकीय पीसीबी विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों को सीलिंग पंखे उपलब्ध करवाए गए।