अयोध्या सरयू नदी बार फिर उफान पर है, जिससे तराई क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नदी का पानी खतरे के निशान से 3 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा था, हालांकि 36 घंटे स्थिर रहने के बाद जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। अब तक सरयू में 4 सेंटीमीटर की कमी आई है। हालात यह हैं कि 150 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।