पटहेरवा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। बरामद बाइक की कीमत करीब 1.70 लाख रुपये है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पटहेरवा पुलिस को यह सफलता मिली। पकड़े गए आरोपियों में तुर्कपट्टी के गुरवलिया बाजार निवासी विकास सिंह और पटहेरवा के लक्षिया खास निवासी जियाउल हक शामिल हैं।