कालपी में यमुना नदी के जल स्तर में 6-7 सेंटीमीटर की गिरावट होती रही, वही शुक्रवार दोपहर को 2 बजे घटकर जलस्तर 104.77 मीटर पर पहुंच गया, मगरौल - पड़री के बीच रपटे में बाढ़ का पानी भरा होने से लगातार 6 वें दिन भी सड़क में आवागमन ठप्प रहा, केंद्रीय जल आयोग कालपी केन्द्र के प्रभारी रूपेश कुमार ने जलस्तर घटने की मामले में जानकारी दी है।