सुसनेर कृषि उपज मंडी में 2 जनवरी गुरुवार को कुल 194 क्विंटल जींस फसल की आवक हुई। आपको बता दे कि कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय सुसनेर से आज 2 जनवरी गुरुवार को शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पाली में कुल 194 क्विंटल जीन्स फसल की आवक हुई। जिसमें सोयाबीन 194 क्विंटल न्यूनतम भाव 3800 और उच्चतम भाव 4351 रहा।