बिहटा के माता शीतला मंदिर के परिसर में माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माता जागरण में कलाकारों ने भक्ति में माहौल बनाते हुए भक्ति में गीतों को प्रस्तुत किया। जिसमें कलाकार सोनी यादव और साक्षी झा ने पूरी तरह से भक्ति में माहौल भक्ति गीतों के साथ बना दिया। माता जागरण कार्यक्रम रविवार की देर शाम 7:21 के करीब की गई।