कंठीपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा बार-बार संबंधितJE को विद्युत व्यवस्था मुहाल करने के लिए प्रार्थना की, पर 10 दिनों पहले ट्रांसफार्मर जल जाने के चलते ग्रामीण अंधेरे में अपना गुजर बसर कर रहे थे, लगातार समस्या से उकताए ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 1बजे अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को, चित्रकूट के राधालाज स्थित विधुत दफ्तर पहुच कर प्रार्थना पत्र सौपा है।