गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को जवाहर कला केंद्र में भगवान गजानन का गुणगान सुरों के माध्यम से किया गया। रंगायन सभागार में जयपुर के प्रसिद्ध कलाकार पंडित प्रवीण कुमार आर्य एवं उनके साथियों ने पखावज वादन की प्रस्तुति देकर गजपति गणेश भगवान की आराधना की और माहौल आध्यात्म से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत राजा छत्रपति सिंह जू देव द्वारा रचित गणेश वंदना की.