चंदपा थाना क्षेत्र के गॉव कुम्भरई में आज दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10:30 के लगभग गांव में अजीब नजारा मिला बारिश के चलते सड़कों नालियों की स्थिति खराब है गांव में सफाई कर्मचारी नहीं होने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है सड़कों पर पानी भरा रहता है और खुदी नालियां बंद पड़ी हुई है जिससे पानी का निकास न होने से सड़कों पर गंदी स्थिति रहती है और बीमारियों ने दस्तक दे दी!