स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले की राजस्व सीमा में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत धारा 163 लागू की है। आदेशों के तहत जिला झज्जर में 15 अगस्त मध्य रात्रि तक किसी भी प्रकार के ड्रोन, ग्लाईडर व पतंग उड़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है।