दुष्कर्म व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में चार जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।पुलिस से मंगलवार को प्रेस नोट के जरिए मिली जानकारी अनुसार एक परिवादिया ने मामला दर्ज करवाया कि मदनलाल ने नशीले वस्तु का सेवन करवा कर दुष्कर्म किया व वीडियो व फोटो बनाई, कोमल ,साहबराम व मंजू ने वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी।