नीमकाथाना बुधवार देर रात एक बजेआदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के तीसरे दिन राम ने मुनि विश्वामित्र के कहने पर घनुष तोडा।सीता सुकुमारी ने राम को वर माला पहनाई। रामलीला मंचन के दौरान रावण-वाणासुर एवं लक्षमण-परशुराम संवाद पर कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरी। समिति अध्यक्ष शंभूदयाल गोयल ने बताया की समिति द्वारा रामलीला का 57वां मंचन किया जा रहा है|