श्योपुर। जिले की ग्राम पंचायत ज्वालापुर और खुरकुरा गांव में बीते दो साल से नलजल योजना का काम अधूरा पड़ा हैं, हालांकि गांव में पाइपलाइन बिछाकर नल लगा दिये गये हैं लेकिन टंकी नहीं बनाने से पानी की सप्लाई चालू नहीं हो सकी। मंगलवार को दोपहर 02 बजे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस योजना को जल्द पूरा कराने की मांग की है।