राजौंद की अनाज मंडी में वीरवार को गेहंू खरीद शुरू हुई। मार्केट कमेटी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि वीरवार को हरियाणा वेयर हाउस एजेंसी द्वारा 13259 क्व्ािंटल खरीद शुरू की गई। खरीद शुरू होने पर किसानों ओर आढ़तियों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि किसान 10 दिन से गेहूं लेकर मंडियों में लेकर बैठै हुए थे लेकिन नमी अधिक बताकर उसे रिजेक्ट कर दिया जाता था।