बनमनखी:धरहरा चौक से पश्चिम मंडल टोला स्थित एनएच-107 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर दौड़ पड़े।