जिले के झुमरीतिलैया से सटे झरनाकुंड धाम की सूरत बदलने वाली है। झुमरीतिलैया स्थित तिलैया बस्ती से झरनाकुंड धाम तक लगभग 4.7 किमी सड़क का निर्माण कराया जाएगा तो वहीं धाम परिसर का भी विकास होगा। स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव की पहल से सरकार से निर्माण कार्य की स्वीकृति और निविदा निस्तारण के बाद अब शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।