सिसई थाना क्षेत्र के लाकेया नदी टोली निवासी बीरसमुनी देवी ने सोमवार शाम 4:00 जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 23 तारीख को उसकी शादी डीवडीह खरका निवासी अमित पहान से हुई थी। इसके बाद 30 तारीख को वह अपने मायके अपने पति के साथ पहुंची।लेकिन उसी दिन शाम को उसका पति कुछ बहाना करके घर से निकल गया।जिसके बाद उसने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला