बिहार फिजिकल एकेडमी के संचालक गणेश केवट की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शुक्रवार की संध्या 6,2 पर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया ।कैंडल मार्च नया बाजार स्थित के आर के हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर शहीद द्वार एवं नया बाजार मुख्य मार्ग होते हुए गांधी मैदान तक पहुंचा। छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गगन कर अमर रहे के नारे लगाए।