बहोरीबंद के मरही माता मंदिर से रूपनाथ धाम तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई है परम पूज्य बनवारी दास महाराज जी के सानिध्य में यह शोभायात्रा निकाली गई जीवंत झांकी के साथ रूपनाथ धाम तक निकाली गई जिसमें आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और लोगों में भारी उत्साह का माहौल था।