कलेसर रेंज में खैर तस्करों का वन कर्मचारियो पर हमला, कर्मचारियों पर लाठी डंडे और पत्थर बरसाए,6तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज,10अगस्त रविवार सुबह 11बजे मिलीजानकारी से कलेसर रेंज के खिल्लों वाला गांव के पास खैर तस्करों ने वनविभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया, तस्करों ने वन कर्मचारी पर लाठी डंडों और पत्थर बरसाकर कर्मचारियों को घायल कर दिया।