पेटरवार के पिछरी में शनिवार संध्या सात बजे धूमधाम से श्री गणपति बप्पा की 11फीट की ऊंची प्रतिमा दामोदर नदी में विसर्जित कर दी गई है।इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी रहे।बताया गया कि 27 अगस्त को पिछरी दुर्गा मंदिर परिसर में गणेश पूजा आयोजित की गई थी।30 अगस्त को गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाल 11फीट ऊंची प्रतिमा का दामोदर नदी में विसर्जन किया गया।सैकड़ों की।