बंडा में शुक्रवार को डी ए पी खाद के लिए किसान दिन भर परेशान होते रहे। करवा चौथ होने के कारण महिलाएं उपवास रखे थी लेकिन डी ए पी खाद की आस में वह भी कतार में लगी रही। यहां तक कि कुछ महिलाओं ने बरा चौराहा पहुंच कर चक्का जाम करने का प्रयास किया लेकिन करीब बीस मिनट बाद उन्होंने चक्का जाम बंद कर दिया। शाम 4 बजे भी किसानों भी भीड़ खाद लेने के लिए लगी हुई थी।