मलेनी नदी में बही काजल तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया।SDRF,ग्रामीण,पिपलौदा पुलिस सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।बता दे की पिपलौदा थाना क्षेत्र के अंगेठी बडौदा की मलेनी नदी पर गुरुवार पल्दुना निवासी काजल परिहार रेलिंग पर सेल्फी लेने क़े दौरान पैर फिसल जाने से नदी के तेज बहाव में बह गई थी,आज सुबह से SDRF की टीम,ग्रामीण,पिपलोदा थाना SI शक्तावत,आरक्षक दिनेश मौके पर।