मंगलवार को 10बजे जैसे ही शहीद सैनिक छोटू शर्मा का शव उनके पैतृक गांव बेला शर्मा टोला पहुंचा अंतिम दर्शन को जैन सैलाब उमड़ पड़े।जहा सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उपस्थित लोगों के द्वारा लगाए गए नारा शहीद छोटू अमर रहे,भारत माता की जय,जब तक सूरज चांद रहेगा बीर शहीद छोटू शर्मा का नाम रहेगा आदि नारे से पूरा जिला गूंज रहा था।जिनका दाह संस्कार दिघवारा स्थित