बन्नाखेड़ा वन क्षेत्रधिकारी नवल किशोर कपिल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने शनिवार को गांव खुशहालपुर निवासी शीतल उर्फ तीतर के घर से करीब चार किलो सांभर का मांस पॉलीथिन की तीन थैलियों में बरामद किया। इस कार्रवाई से आरोपी के परिवार व आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया है।