जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के मटगुट्टा रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार दोपहर बाइक सवार एक व्यक्ति डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। बसनी निवासी दीपक 42 वर्ष बाइक से कहीं जा रहा था कि डिवाइडर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। घटना की सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।