पोरा त्यौहार के अवसर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पोती-पोता के साथ शिव एवं नंदी- बैल का किया पूजा अर्चना और दी बधाई आज शनिवार की शाम 7 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पोला त्यौहार के अवसर पर परसदा निवास में अपने पोती-पोता ( अन्वी- अबीर) के साथ मिलकर भगवान शिव एवं नंदी महाराज की