राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 1925 में नागपुर में हुई स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर गांव बाबुल्दा में संघ के सैकड़ो स्वयं सेवकों का नगर बाबुल्दा के मुख्य मार्गो से अनुशासित रुप से कदमताल करते हुए पथ संचलन निकला।इस अवसर पर नगर बाबुल्दा के अनेक समाजों,वह दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह भव्य चल समारोह रहा।