थाना तामिया की पुलिस चौकी देलाखारी में आज दिन शुक्रवार 22 अगस्त 2:10 पर एक नाबालिक बालिका को चौकी प्रभारी मयंक उइके ने टीम के साथ दस्तयाब किया है जानकारी के अनुसार 25 मार्च को माता-पिता द्वारा पढ़ाई लिखाई करने का बोलने पर नाराज होकर पिपरिया अपने बड़े पिता के यहां चली गई थी जिस पर पुलिस ने बालिका को सकुशल का बरामद कर परिजनों को सौंपा है।