गुरुवार की रात लगभग 8 बजे जहानाबाद के शकुराबाद के सिकंदरपुर के समीप दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई है। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत स्थानीय लोगों को मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर किया है।