लगातार बारिश और भूस्खलन से ऊना के अबाड़ा बराना सरकारी प्राथमिक विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। डंगा गिरने से एक कमरा पूरी तरह टूट गया, हालांकि समय रहते शिक्षक बाहर निकल आए। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने भवन को असुरक्षित मानते हुए विद्यालय को 28 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए और पढ़ाई के लिए वैकल्पिक स्थान सुनिश्चित करने को कहा।