MLA थावरचन्द डामोर की चेतावनी के बाद कृषि मंडी धरियावद के सीमांकन व बाउंड्री निर्माण के लिए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा व किसान मोर्चा ने एक दिवसीय जन आंदोलन किया। बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कृषि मंडी की जमीन सुपुर्दगी को लेकर राजस्व विभाग की टीम धरियावद पहुंची थी। लेकिन समय पर जमीन का सीमांकन नही हुआ। जिस पर विधायक ने सीमांकन नही होने पर धरना दिया।