मूंडाना गांव के खेल मैदान में 69वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन रविवार दोपहर 3 बजे भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के अंतिम दिन हैंडबॉल के रोमांचक फाइनल मैच खेले गए।मुख्य निर्णायक राजेश चौधरी ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में मिरकाबसई 19 वर्ष छात्रा वर्ग में हरसोली और 17 वर्ष छात्र वर्ग में बल्लभग्राम की टीमें विजेता रही।