जिले में पिछले 15 घंटे से मध्यम और तेज बारिश हो रही है। ऐसे में डैम का जलस्तर भी बढ़ने लगा। जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह केलो डैम के चार गेट को खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी केलो डैम में 331 पॉइंट 35 मीटर लेबल है। मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत छह जिलों में भारी बारिश।