जश्ने आमदे रसूल के मौके पर नगर पंचायत जैदपुर के विभिन्न मोहल्लों से नबी के दीवानों द्वारा शुक्रवार करीब 4 बजे झंडों का जुलूस निकाला गया। जिसमें अंजुमनों द्वारा नाते नबी पेश की गयी। अंजुमनों की हौसला अफजाई हेतु छोटा इमामबाड़ा मेंहदी कटरा, बडापूरा, मुख्खिन चोहटटा, पचदरी, बड़ी बाजार, पानी की टंकी चमरहिया,गढ़ी कदीम बांध सहित कई अन्य जगहों पर कैम्प लगा रहा।