चाकुलिया थाना क्षेत्र के माटियाबांधी पंचायत के धानघोरी गांव निवासी वृद्धा सिंगों किस्कू की हत्या बीती रात गांव के ही कृष्णा हेंब्रम (33) ने धारदार हथियार से हमलाकर गला रेत कर कर दी थी. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना में कांड संख्या 56/2025 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को दोपहर 12 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.