हुई वारदात के दो आरोपियों को सादुलपुर जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में घायल जाकिर हुसैन का पड़ौसी राकेश मेघवाल तथा हनुमानगढ़ जिले की भाम्भू की ढाणी (पीलीबंगा) निवासी अजय पुत्र लालचंद मेघवाल व एक बाल अपचारी शामिल है। आरोप है कि आरोपियों ने गोगामेड़ी के निकट ट्रेन में दीपलाना गांव के जाकिर हुसैन पर चाकू तथा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था।