गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंशापूर्ण गणपति गोगला सरकार के महाभजन संध्या दर्शन लाभ कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त 2025 को रात्रि 8 बजे से हनुमान चौक, गोगला में किया जाएगा। इसमें भजन गायिका हेमलता वैष्णव और भजन गायक संदीप कुमावत अपनी प्रस्तुति देंगे। संत सानिध्य श्री गुलाबदासजी महाराज का होगा। गणपति महाराज के दर्शन पूरे दिन चालू रहेंगे।