आज दिनांक 7 मई 2025 की शाम 7 बजे खाचरौद पुलिस ने जानकारी देकर बताया की खाचरौद तहसील के गावं पालना में महिला पटवारी कुंजलता मिश्रा किसानों की फार्मर आईडी बनाने गयी थी तभी पंचायत में लकवा ग्रस्त किसान बालु अपनी पत्नी के साथ आया, पटवारी ने पत्नी से किसान बालु का आधार कार्ड मांगा बुजुर्ग चिल्ला चोट करने लगा। लड़के ने पटवारी को गाली गलोच करते हुए मारने की धमकी दी।